वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) की परीक्षा स्थगित कर चुका शिक्षा सेवा चयन आयोग अब 29-30 जनवरी 2026 को प्रस्तावित शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का भी आयोजन स्थगित कर सकता है। आयोग में नए अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया चल रही है। अब संशोधित की गई अर्हता पर नए सिरे से 10 दिसंबर तक आवेदन लेकर उसकी स्क्रीनिंग कर साक्षात्कार के बाद अध्यक्ष का नाम फाइनल होगा।
इस तरह जल्दी करने पर भी दिसंबर मध्य तक अध्यक्ष का मिलना मुश्किल है। उसके बाद चयन होने पर टीईटी के लिए आवेदन लिए जाने, परीक्षा के लिए एजेंसी निश्चित करने, परीक्षा केंद्र मंगाकर निर्धारण करने आदि की प्रक्रिया को देखते हुए प्रस्तावित तिथि पर टीईटी कराने पर निर्णय लेना नए अध्यक्ष के लिए मुश्किल होगा। ऐसे में यह परीक्षा भी टल सकती है।
तत्कालीन अध्यक्ष प्रो. कीर्ति पाण्डेय की अध्यक्षता में एक अगस्त को हुई आयोग की बैठक में तीन परीक्षाओं के आयोजन पर निर्णय लिए गए थे। इसमें वर्ष 2022 की लंबित पीजीटी भर्ती परीक्षा 15-16 अक्टूबर, टीजीटी भर्ती परीक्षा 18-19 दिसंबर, तथा आवेदन लेकर नई टीईटी का आयोजन 29-30 जनवरी 2026 को कराया जाना था। परीक्षाओं का आयोजन होता, उसके पहले ही अध्यक्ष ने 22 सिंतबर को पद से त्यागपत्र दे दिया, जिसे 26 सितंबर को स्वीकृत कर लिया गया। इसके बाद आयोग के ज्येष्ठतम सदस्य रामसुचित को कार्यवाहक
अध्यक्ष बनाया गया, जिनके पास दैनंदिन के कार्यों के निस्तारण का ही दायित्व है। इसी के साथ नए पूर्णकालिक अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। अध्यक्ष के चयन में देरी और पूर्व घोषित परीक्षाओं की तिथियां नजदीक आने पर कार्यवाहक अध्यक्ष के निर्णय पर पहले पीजीटी की परीक्षा स्थगित की गई। इसके बाद अध्यक्ष पद के लिए अर्हता संशोधित कर नए सिरे से आवेदन आरंभ होने पर टीजीटी परीक्षा की तिथि नजदीक आने पर इसे 18 नवंबर को स्थगित कर दिया गया।

