SIR 2026: मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के लिए ऑनलाइन Enumeration Form भरने की पूरी मार्गदर्शिका और अहम वेबसाइट लिंक
✅मतदाता सूची का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान -2026 (Special Intensive Revision-SIR) Elector Roll PDF - 2003 यहां से डाउनलोड करें-
https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx
✅वर्तमान मतदाता सूची में अपना नाम खोजें
https://electoralsearch.eci.gov.in/uesfmempmlkypo
✅वर्तमान मतदाता सूची डाउनलोड करें
https://voters.eci.gov.in/download-eroll
✅मतदाता विवरण तथा बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त करें।
https://share.google/YQDUn7YKKjoijAoqC
✅ऑनलाइन SIR फॉर्म भरें
https://voters.eci.gov.in/enumeration-form-new
✅पहले Sign-up, फिर Login करें
अपना प्रदेश चुनें, EPIC नंबर डालें, और फॉर्म भरें।
✅अगर BLO फॉर्म नहीं ले/दे रहा है या उसकी रिसीविंग नहीं दे रहा है, तो उसकी शिकायत इस ईमेल पर भेजें
✅अगर आपने अपना फ़ॉर्म BLO के पास जमा करवा दिया है और यह चेक करना चाहते हैं कि BLO ने आपका फ़ॉर्म ऑनलाइन सबमिट किया है या नहीं, तो आप इस वेबसाइट
🔗 https://voters.eci.gov.in/enumeration-form-new
पर जाकर अपना फ़ॉर्म चेक कर सकते हैं।
वेबसाइट खोलने के बाद आपको अपना राज्य (State) सेलेक्ट करना होगा और अपना EPIC नंबर दर्ज करना होगा।
इसके बाद, अगर आपका फ़ॉर्म सबमिट हो चुका है, तो आपको submit successfully दिखाई देगा।
इसी तरह, अगर आपने अपना फ़ॉर्म स्वयं ऑनलाइन जमा किया है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो भी आपको यही प्रक्रिया अपनानी होगी और स्टेटस इसी प्रकार दिखाई देगा।

