23 November 2025

अब टीचर एप से बेसिक और माध्यमिक शिक्षक बनेंगे दक्ष

 लखनऊः बेसिक व माध्यमिक स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के लिए डिजिटल प्लेटफार्म पर सीखने का एक बड़ा अवसर है। नीति आयोग और भारती एयरटेल फाउंडेशन ने 'द टीचर एप' तैयार किया है। अपर मुख्य सचिव बेसिक व माध्यमिक शिक्षा पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सभी बीएसए, डीआइओएस और डायट प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपने जिलों के शिक्षकों को इस एप की विशेषताएं बताएं और इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित करें।



यह एप पूरी तरह निश्शुल्क और स्वैच्छिक है। एप पर विषयवार छोटे-छोटे माड्यूल, वीडियो कोर्स, वेबिनार, पाडकास्ट, क्विज और शिक्षण सामग्री उपलब्ध हैं, जिन्हें शिक्षक अपनी सुविधा के अनुसार कभी भी पढ़ और देख सकते हैं। कोर्स पूरा होने पर शिक्षकों को डिजिटल प्रमाणपत्र मिलेगा। एप हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। एप में कक्षा प्रबंधन, मूल्यांकन रणनीतियों और विषय-विशेष की नई शिक्षण तकनीकों पर आधारित व्यावहारिक प्रशिक्षण कोर्स शामिल हैं। माइक्रो-लर्निंग फार्मेट में उपलब्ध सामग्री के कारण शिक्षक छोटे माड्यूल जल्दी पूरा कर सकते हैं। टीचर्स लाउंज फीचर में शिक्षक आपस में विचार साझा कर सकते हैं, जबकि इंपैक्ट स्टोरीज सेक्शन में प्रेरक शिक्षकों की कहानियां और उनके नवाचार उपलब्ध हैं।