23 November 2025

निपुण विद्यालय आकलन की तिथि हो सकती है संसोधित

 निपुण विद्यालय आकलन 15 जनवरी से 15 मार्च, 2026 के मध्य कराये जाने के निर्देश ACS Sir द्वारा कल दिनांक 22 नवंबर, 2025 की वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए गए हैं। उक्त के संबंध में प्रस्तुतीकरण संलग्न है।



संशोधित तिथि की सूचना पृथक से प्रेषित की जाएगी।