होटल में परिवार संग करेंगे दोपहर व शाम का भोजन, घूमेंगे फ्रेश वाटर मैंनग्रोव सफारी
27 नवंबर तक एसआइआर पूरा करने वालों को जिला प्रशासन करेगा सम्मानित
श्रावस्तीः भिनगा व श्रावस्ती
विधानसभा क्षेत्र में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआइआर) अभियान चल रहा है। यह अभियान चार दिसंबर तक चलेगा। ऐसे बीएलओ जो 27 नवंबर तक अपने भाग संख्या के सभी मतदाताओं के डिजिटाइजेशन का कार्य पूरा कर लेंगे, उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी दी जाएंगी।
डीएम अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से समय से कार्य पूरा करने वाले बीएलओ को अच्छे होटल में परिवार समेत लंच व डिनर की व्यवस्था दी जाएगी। भिनगा जंगल में स्थित फ्रेश वाटर मैंनग्रोव सफारी में परिवार समेत घुमाने की व्यवस्था भी होगी। इन सुविधाओं का उद्देश्य विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण को तेजी से पूरा कराया जाना है।
भिनगा एसडीएम आशीष भारद्वाज ने बताया कि भिनगा विधानसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में कुल 399 बीएलओ लगाए गए हैं। 44 सुपरवाइजर भी तैनात हैं। इसके अलावा पांच सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी ड्यूटी कर रहे हैं। कार्य तेजी से चल रहा है। निर्धारित समय के अंदर सारा कार्य पूरा कर लिया जाएगा। फार्म शत-प्रतिशत मतदाताओं को वितरित किया जा चुका है। इस कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं चुका है। की जाएगी।

