लखनऊ : समग्र शिक्षा की राज्य परियोजना निदेशक मोनिका रानी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्मार्ट क्लासरूम का उपयोग करके क्लासरूम टीचिंग के उत्कृष्ट वीडियो का संकलन किया जाए।
इन्हें विभागीय वाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अन्य शिक्षकों तक पहुंचाए जाने का भी निर्देश दिया ताकि शिक्षण में सुधार हो। पीएम श्री योजना के तहत परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लासरूम, आइसीटी लैब व डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जा रही हैं। वर्तमान में 7409 परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, 4688 विद्यालयों में आइसीटी लैब संचालित हैं। इसके अलावा, पीएम श्री योजना के अंतर्गत चयनित 1129 परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में आइसीटी लैब, 570 विद्यालयों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का कार्य चल रहा है।

