प्रतापगढ़ : परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य, व्यावहारिक चुनौतियों और भविष्य के करिअर व मार्गदर्शन के लिए अब फोन पर काउंसिलिंग की सुविधा उपलब्ध होगी। बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों और अभिभावकों को इस सेवा के माध्यम से सीधे विशेषज्ञों से जोड़ने के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्देश दिया है कि टोल फ्री नंबर पर काल करके बच्चे अपनी मानसिक समस्याओं, पढ़ाई से जुड़ी परेशानियों या भविष्य के संबंध में सलाह ले सकेंगे।
जिले के 2372 परिषदीय स्कूलों के लगभग एक लाख 98 हजार बच्चे इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को 13 नवंबर 2025 को पत्र जारी कर टोल फ्री नंबर 18001805311 का व्यापक प्रचार प्रसार करने का निर्देश दिया है। इसमें कहा गया है कि सभी परिषदीय स्कूलों, बेसिक शिक्षा रिसोर्स सेंटर (बीआरसी) कार्यालयों, दीवारों और प्रमुख स्थलों पर इस नंबर को लिखवाया जाए, ताकि हर बच्चा इस सेवा का लाभआसानी से ले सके।
वच्चों के लिए उपयोगी सावित होगी पहलः टोल फ्री नंबर मानसिक समस्याओं से मुक्ति दिलाने और करियर संबंधी परामर्श के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। बड़ी संख्या में बच्चे पढ़ाई के दबाव, आत्मविश्वास की कमी, घर के तनाव, व्यावहारिक समस्याओं या करियर को लेकर उलझन में रहते हैं। इस सेवा का लाभ जूनियर कक्षाओं के बच्चों को अधिकतम पहुंचाने का प्रयास किया है। जिले में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा। शिक्षक अभिभावक सभा, सामुदायिक बैठकों और कक्षावार परिचर्चाओं में इसकी जानकारी दी जाएगी.
यह पहल बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में सहायक होगी और उन्हें अपने करियर के संबंध में सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करेगी। इस प्रकार, यह कदम बच्चों के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
भूपेंद्र सिंह, वीएसए
