शाहजहांपुर। जिले के 2716 परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने उस वक्त राहत की लंबी सांस ली, जब अर्द्धवार्षिक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ा दी गई। अब ये परीक्षाएं 10 से 15 दिसंबर के बीच होंगी।
शिक्षकों का कहना है कि मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर) के भारी बोझ के बीच लगभग 3.5 लाख बच्चों की कॉपियां जंचाना, प्रश्नपत्र तैयार करना, कक्ष व्यवस्था करना और मूल्यांकन करना लगभग असंभव हो रहा था। कई शिक्षक दिन-रात बीएलओ ड्यूटी में लगे हैं, ऐसे में परीक्षा का पुराना शेड्यूल (नवंबर अंत) पूरी तरह अव्यवहारिक था।
प्राथमिक शिक्षक संघ व अन्य शिक्षक संगठनों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के इस फैसले का स्वागत किया है। संगठनों के पदाधिकारियों ने कहा, “परीक्षा टलने से अब स्कूलों को प्रश्नपत्र छपवाने, उत्तरपुस्तिकाएं तैयार करने, बैठने की व्यवस्था और मूल्यांकन की पूरी तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल गया है।”
शिक्षकों ने इसे समयानुकूल व व्यावहारिक निर्णय बताया और कहा कि इससे शिक्षण कार्य पर कोई असर नहीं पड़ेगा तथा बच्चे भी बिना दबाव के बेहतर ढंग से परीक्षा दे सकेंगे।
शिक्षक नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, “अब कम से कम हम रात को थोड़ी नींद तो ले पाएंगे!”

