ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। घने कोहरे के कारण मंगलवार देर रात काशीपुर-ठाकुरद्वारा मार्ग पर केवीआर हॉस्पिटल के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार जा घुसी। हादसे में कार सवार एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति (जो खुद गणित शिक्षक हैं) और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।
मृतका की पहचान अमरोहा जिले के नौगवां तगा सादात निवासी मंजूलता देवी (45) के रूप में हुई है। वह क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पंडितपुर में इंचार्ज अध्यापिका थीं। उनके पति नरेश कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला (ठाकुरद्वारा) में गणित शिक्षक हैं। दंपति अपने बेटे कुशाग्र व बेटी कृतिका के साथ उत्तराखंड के हल्द्वानी में एक शादी समारोह में शामिल होकर देर रात कार से लौट रहे थे। कार नरेश कुमार खुद चला रहे थे।
कोहरे के कारण सड़क पर बीचों-बीच खड़ा ट्रक दिखाई नहीं दिया और कार ट्रक के पिछले हिस्से में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मंजूलता देवी को मृत घोषित कर दिया। नरेश कुमार, कुशाग्र और कृतिका का इलाज जारी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजन शव को पैतृक गांव ले गए।
विद्यालय में शोक की लहर हादसे की खबर मिलते ही जवाहर नवोदय विद्यालय कालेवाला में शोक की लहर दौड़ गई। बुधवार को विद्यालय में शिक्षण कार्य पूरी तरह बंद रहा। शाम को पूरे स्टाफ ने दो मिनट का मौन रखकर मंजूलता देवी को श्रद्धांजलि दी। प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार गौड़ व अन्य शिक्षकों ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

