लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को थोड़ी राहत देते हुए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत सर्वे, चिन्हांकन का काम शिक्षामित्रों से कराने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग ने इसके लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं।
विभाग ने कहा है कि प्रदेश में 15 साल से अधिक उम्र के असाक्षरों को चिह्नित करने का अभियान चलाया जा रहा है। यह काम परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के द्वारा किया जा रहा है। लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि अब यह काम शिक्षामित्रों से कराया जाएगा। वे यह काम उल्लास सर्वे एप पर ग्राम पंचायत में घर-घर जाकर करेंगे। वे इसकी रिपोर्ट प्रधानाध्यापक को देंगे। यह माना जा रहा है कि इस समय प्रदेश में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान की वजह से 3 शिक्षकों पर काफी दबाव है। साथ ही अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी होने वाली हैं।

