09 December 2025

आदेश: महिलाओं को बार काउंसिल 30% आरक्षण दें


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महत्वपूर्ण आदेश पारित करते हुए कहा कि जिन राज्य बार काउंसिल में अभी चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हुई है, उनमें कार्यकारणी की 30% सीटें महिला वकीलों के लिए आरक्षित किए जाएं। शीर्ष अदालत ने कहा कि जिन राज्य बार काउंसिल में चुनाव होने हैं, उन्हें 20% सीटें महिला उम्मीदवारों से o 10% सीटें को-ऑप्शन से भरनी चाहिए।