एम्स थानाक्षेत्र के कोनी के समीप फोरलेन बाईपास पर सोमवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अज्ञात ट्रक की टक्कर से बाइक सवार शिक्षक रामकृष्ण दुबे (35) की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दुबे की मौत से शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।कूड़ाघाट निवासी रामकृष्ण दुबे कुशीनगर जिले के मोतीचक ब्लॉक के एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। प्रतिदिन की तरह वह सोमवार सुबह 9.30 बजे स्कूल के लिए निकले थे। उनकी बाइक जैसे ही फोरलेन बाईपास पर फरेन नाले के समीप पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आए एक अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह बाइक समेत सड़क पर दूर जा गिरे और घटनास्थल पर उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही एम्स पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन की तलाश में जुटी है। परिजनों के अनुसार रामकृष्ण परिवार के इकलौते सहारे थे। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। छोटे बच्चों और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। सहकर्मी शिक्षकों ने कहा कि रामकृष्ण सरल स्वभाव और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षक थे, उनकी असमय मृत्यु से शिक्षा जगत को बड़ी क्षति हुई है।

