09 December 2025

टीईटी अनिवार्यता के विरोध में शिक्षक

 



लालगंज, 

प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने प्रदेश में शिक्षा पात्रता परीक्षा को अनिवार्य करने के निर्णय को लेकर सांसद प्रमोद तिवारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के शिक्षकों के लिए नियुक्ति की तिथि से शिक्षा पात्रता को अनिवार्य किया गया है जो उचित नहीं है। संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल ने सांसद प्रमोद तिवारी को बताया कि इस निर्णय से लाखों शिक्षकों के जीवन निर्वहन पर संकट उत्पन्न हो गया है। ज्ञापन में शिक्षकों ने केंद्र सरकार के आदेश में संशोधन की मांग उठाई गई है। सांसद प्रमोद तिवारी ने शिक्षकों को हर संभव मदद का भरोसा

दिलाया। इस मौके पर लालगंज ब्लॉक अध्यक्ष संतोष मिश्र, जिला मंत्री विजय सिंह, रामपुर संग्रामगढ़ अध्यक्ष राजेश पाण्डेय, सांगीपुर अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, लक्ष्मणपुर अध्यक्ष निर्भय सिंह, संडवा चंद्रिका अध्यक्ष राकेश सिंह, बाबागंज


अध्यक्ष राजकरन, विष्णु सिंह, हिमांशु ओझा, अंजनी शुक्ला, इन्दु त्रिपाठी, संगीता सिंह, अंबरीश मिश्र, ओमप्रकाश सरोज, दिग्विजय मौर्य, परितोष ओझा, ऋषि द्विवेदी, आलोक मिश्र, आशीष मिश्र व दीपक पांडेय मौजूद रहे।