09 December 2025

सुल्तानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों के शिक्षकों की अंकतालिकाएं गायब,टीईटी की अनिवार्यता ने खोला राज

 

सुल्तानपुर, अयोध्या समेत कई जिलों के शिक्षकों की अंकतालिकाएं गायब,टीईटी की अनिवार्यता ने खोला राज



फिरोजाबाद। डायट से विशिष्ट बीटीसी (1999, 2004, 2007 और 2008 बैच) की मूल अंकतालिकाएं चोरी होने का मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है।


इस चोरी ने केवल फिरोजाबाद ही नहीं, बल्कि सुल्तानपुर, जौनपुर, अयोध्या समेत प्रदेश के कई जिलों में तैनात लगभग 1500 शिक्षकों (फिरोजाबाद के 1000 और अन्य जिलों के 500) को प्रभावित किया है। ये सभी शिक्षक अंकतालिकाओं के अभाव में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटेट) का फॉर्म भरने से वंचित हो रहे हैं, जिसकी अंतिम तिथि निकट है। मामले में सबसे बड़ा मोड़ तब आया जब यह खुलासा हुआ कि

डायट प्राचार्य बृजेंद्र कुमार द्वारा 24 जून 2024 को नियामक प्राधिकरण को भेजे गए पत्र के विपरीत, नारखी थाने में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। 


टीईटी की अनिवार्यता ने खोला राज : इस चोरी का खुलासा तब हुआ जब शिक्षकों को सी-टीईटी फॉर्म भरने के लिए अंकतालिकाओं की आवश्यकता पड़ी और वे अपने दस्तावेज निकलवाने डायट पहुंचे। तब उन्हें पता लगा कि अंकतालिकाएं चोरी हो गई हैं। अगर सीटेट आवेदन में अंकों की अनिवार्यता नहीं होती, तो यह चोरी शायद वर्षों तक सामने ही नहीं आती। चोरी के इस मामले ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।