लालगंज। पत्नी को प्रेमी के साथ देखकर पति आग बबूला हो गया। पति और प्रेमी के बीच सड़क के बीच जमकर मारपीट हुई। पुलिस को किसी पक्ष से तहरीर न मिलने पर दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया गया।
पुलिस के मुताबिक, अमेठी जिले के गौरीगंज इलाके में प्रेमी युगल शिक्षक हैं। वे पूरे हरिकिशुन गांव के समीप एक होटल में कमरा लेकर रुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक होटल से बाहर निकलने के बाद वह लालगंज की
तहसील रोड स्थित होटल पर नाश्ता कर रहे थे। इस दौरान अचानक युवती का पति पहुंच गया। युवक ने पहले अपनी पत्नी को बाहर निकाल कर पीटा। इसके बाद उसके साथ बैठे युवक को सड़क पर घसीट कर पीटने लगा। काफी देर तक बीच रोड पर दोनों के बीच मारपीट होती रही। लालगंज के प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि मारपीट की सूचना पर दो आरोपियों को कोतवाली लाया गया था। तहरीर न मिलने पर दूसरे दिन शांतिभंग में चालान कर दिया गया। संवाद

