09 December 2025

विद्यालयों में अध्यापकों के साथ बीईओ भी प्रार्थना सभा में रोज देंगे हाजिरी

 


हरदोई: विद्यालयों में समय पर पहुंचने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने की जिम्मेदारी सिर्फ अध्यापकों की नहीं, बल्कि अधिकारियों की भी है। इस सोच को ज़मीन पर उतारने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने एक प्रेरक कदम उठाया है। अब हर सुबह अध्यापकों के साथ-साथ खंड शिक्षा अधिकारी भी बच्चों की प्रार्थना सभा में खड़े दिखाई देंगे। उनके आने से न सिर्फ स्कूल का माहौल बदलेगा।


परिषदीय विद्यालयों में

समयपालन और शिक्षा की गुणवत्ता को नए स्तर पर ले जाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अजित सिंह ने एक महत्वपूर्ण व प्रेरणादायी कदम उठाया है। अभी तक खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) के कार्यालय पहुंचने के लिए कोई निश्चित समय तय नहीं था। कई बार उनके कार्यालय में न होने पर यह कहा जाता था कि वे निरीक्षण में गए हैं, लेकिन इसकी वास्तविकता की पुष्टि नहीं हो पाती थी। दूसरी ओर शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति पर मिनट-मिनट की निगरानी की जाती थी, जिससे असंतुलन साफ नजर आता था। इन परिस्थितियों को बदलते हुए बीएसए ने आदेश दिया है कि अब सभी

बीईओ रोजाना विकास खंड के किसी एक परिषदीय विद्यालय में प्रार्थना सभा में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे। प्रार्थना के दौरान वे विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ फोटो क्लिक करवाकर भेजेंगे, जिससे दोनों पक्षों-अध्यापकों और बीईओ की उपस्थिति स्वतः दर्ज हो जाएगी। यह व्यवस्था पारदर्शिता और जवाबदेही को नई दिशा देगी। सिर्फ उपस्थिति ही नहीं, बीईओ विद्यालय के शैक्षिक माहौल का आकलन करेंगे, बच्चों से संवाद कर उनकी सीखने की प्रगति जानेंगे और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। इस पहल से उम्मीद है कि अधिकारी भी विद्यालयों की वास्तविक चुनौतियों को करीब से समझेंगे। बीएसए ने बताया कि यह पहल विद्यालयों के शैक्षिक माहौल को अच्छा करने के साथ ही बच्चों को निपुण बनाने के लिए की गई है।