09 December 2025

अनुदेशक के पति से भिड़ा शिक्षक, वीडियो वायरल

 

अमेठी। भेंटुआ ब्लॉक के एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक और महिला अनुदेशक की अनुपस्थिति का मामला सोमवार को दिनभर चर्चा में रहा। दोनों रविवार को विद्यालय न जाकर प्रतापगढ़ के लालगंज स्थित एक होटल में पहुंचे थे। इसी दौरान अनुदेशक के पति को इसकी जानकारी मिली और वह सीधे होटल पहुंच गए। बाहर शिक्षक को देखकर उसने हंगामा किया और दोनों में मारपीट हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी सत्यता की पुष्टि संवाद न्यूज एजेंसी नहीं करती है। भेंटुआ के बीईओ संतोष यादव ने बताया कि निरीक्षण के दौरान शिक्षक और अनुदेशक दोनों अनुपस्थित पाए गए। संबंधित रिपोर्ट बीएसए को भेज दी गई है। दोनों के विरुद्ध नोटिस जारी किया जा रहा है। वहीं लालगंज पुलिस ने बताया कि होटल में हुए विवाद के मामले में दोनों पक्षों की शांतिभंग की कार्रवाई के तहत चालान किया गया है। (संवाद)