09 December 2025

BLO ड्यूटी के दबाव में शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, मोदीनगर में भड़का शिक्षकों का गुस्सा

 



गाजियाबाद के मोदीनगर में बीएलओ ड्यूटी में लगे जीवविज्ञान शिक्षक लाल मोहन की हार्ट अटैक से मौत के बाद शिक्षकों में भारी रोष है. आरोप है कि रोजाना लंबी दूरी की यात्रा, अत्यधिक फॉर्म जमा करने का दबाव और प्रशासनिक बोझ के कारण शिक्षक तनाव में थे. घटना के बाद सहकर्मियों ने कॉलेज के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. प्रशासन ने दबाव के आरोपों को खारिज किया है.


गाजियाबाद के मोदीनगर में बीएलओ (BLO) ड्यूटी में लगे एक शिक्षक की अचानक मौत ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. 59 वर्षीय लाल मोहन की शुक्रवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई. लाल मोहन डॉ. केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स इंटर कॉलेज में जीव विज्ञान के शिक्षक थे. घटना के बाद साथी शिक्षकों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और कॉलेज के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.


दरअसल, लाल मोहन की बीएलओ ड्यूटी साहिबाबाद विधानसभा क्षेत्र के वैशाली सेक्टर-1 स्थित मार्डन पब्लिक स्कूल, बूथ संख्या 754 पर लगी थी. साथी शिक्षकों का कहना है कि उन्हें रोज मोदीनगर से वैशाली तक आना-जाना पड़ता था, जिससे वे मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके थे. इसके अलावा, रोजाना फॉर्म भरने और जमा करने का भारी दबाव उन पर बढ़ता जा रहा था. शिक्षकों ने बताया कि उनसे 150–200 फॉर्म हर दिन जमा कराने की अपेक्षा की जा रही थी. क्षेत्र के लोग फॉर्म जमा नहीं कर रहे थे, जिससे वे भारी तनाव में थे.