30 January 2022

प्रमोशन की उम्मीद जगी, 1031 सहायक अध्यापक बनेंगे प्रवक्ता

प्रयागराज। राजकीय विद्यालयों में कार्यरत 1031 सहायक अध्यापकों (एलटी ग्रेड पुरुष) से प्रवक्ता के विभिन्न विषयों (हिंदी, समाजशास्त्रत्त्, तर्कशास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, वाणिज्य, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान) पर प्रमोशन की उम्मीद जगी है। 



शिक्षा निदेशक माध्यमिक विनय कुमार पांडेय ने अपर शिक्षा निदेशक राजकीय अंजना गोयल को 27 जनवरी को पत्र लिखकर 15 दिन में डीपीसी कराने के निर्देश दिए हैं। एलटी /प्रवक्ता पुरुष संवर्ग एवं महिला संवर्ग से अधीनस्थ राजपत्रित के पद पर भी डीपीसी के निर्देश दिए हैं।