30 January 2022

प्रबंधकों ने स्कूल न खोलने पर आरपार की लड़ाई का किया एलान

लखनऊ: सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उप्र की ओर से शनिवार को आनलाइन बैठक हुई। बैठक में प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल प्रबंधक शामिल हुए। एसो. के अध्यक्ष श्याम पचौरी ने मुख्य एजेंडे के तहत बंद पड़े विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से खोले जाने के मुद्दे पर चर्चा की।

इस दौरान सभी स्कूल प्रबंधकों ने निर्णय लिया कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही स्कूलों को नहीं खोला गया तो स्कूल संचालक प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रबंधकों ने कहा कि चुनाव में अपने स्कूली वाहन, पोलिंग बूथ व चुनाव कर्मचारियों को ठहरने के लिए स्कूल नहीं मुहैया कराए जाएंगे। इतना ही नहीं आनलाइन कक्षाएं भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी।