शिक्षिका का एटीएम कार्ड छीनने वाले युवक को भेजा जेल

 

शिक्षिका का एटीएम कार्ड छीनने वाले को जेल

सिधौली (सीतापुर)। कोतवाली इलाके में एक एटीएम में शिक्षिका का कार्ड छीनकर पैसे निकालने का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने शनिवार को जेल भेज दिया।



सिधौली इलाके में बिसवां चौराहे पर एक्सिस बैंक के एटीएम में पिछले दिनों एक शिक्षिका पैसे निकालने गई थी। इसी दौरान एक युवक भी एटीएम में घुस गया। युवक ने शिक्षिका का एटीएम कार्ड छीन कर स्वयं पैसे निकालने की कोशिश करने लगा। इस पर शिक्षिका ने शोर मचाया। शोर

सुनकर आस-पास मौजूद लोग वहां जमा हो गए थे। मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। युवक के पास से विभिन्न बैंकों के 42 एटीएम कार्ड, 16 ग्राम स्मैक व असलहा बरामद हुआ था। पूछताछ करने के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी नैमिषारण्य थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी मनोज को शनिवार को जेल भेज दिया है। आरोपी के खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में चोरी, नकबजनी व धोखाधड़ी के 12 से अधिक केस दर्ज हैं। संवाद