तीन दिवसीय प्रशिक्षण समापन पर 11 कार्मिकों पर रिपोर्ट दर्ज, 20 का कटा वेतन


सुलतानपुर: केंद्रीय विद्यालय अमहट में पीठासीन व मतदान अधिकारियों के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शनिवार को समापन हो गया। 11 कार्मिक अनुपस्थित रहे, जिनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई। वहीं, विलंब से पहुंचने पर 20 कार्मिकों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए गए हैं।


जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने प्रशिक्षण की गुणवत्ता को परखने के लिए कक्षों का निरीक्षण किया और प्रतिभागियों से प्रश्न भी पूछे। उन्होंने माकपोल के बाद कंट्रोल यूनिट व वीवीपैट को क्लियर अवश्य करने की बात बताई। मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स ने बनाए गए वीडियो को कार्मिकों के वाट्सएप ग्रुप पर शेयर करने के लिए निर्देशित किया।

स्टेट मास्टर ट्रेनर व जिला विकास अधिकारी डा. डीआर विश्वकर्मा ने सभी मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण कक्ष के प्रतिभागियों को मोबाइल नंबर नोट करवाने के निर्देश दिए। प्रशिक्षकों में दीनदयाल पांडेय, जलालुद्दीन, अकबाल खां, आनंद शुक्ल, रणधीर सिंह, प्रदीप भार्गव, रणवीर सिंह, विनय प्रजापति आदि मौजूद रहे।

ट्रक, टायर और ट्यूबलाइट ले चुनाव मैदान में उतरेंगे योद्धा

सुलतानपुर: राजनीतिक पार्टियों के घोषित प्रत्याशियों ने 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार शुरू कर दिया है। वहीं, निर्दलीय प्रत्याशियों को नाम वापसी के दौरान ही चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। इस बार ट्रक, ट्यूब लाइट व कैमरा जैसे चुनाव चिन्ह उन्हें मिलेंगे।

राष्ट्रीय या प्रदेश स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों का चुनाव चिन्ह निर्धारित होता है। वहीं, नामांकन के समय चुनाव चिन्ह के लिए भी प्रत्याशी को तीन विकल्प देना होगा। आयोग ने जो चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं, उनमें पुराने जमाने की चीजों के साथ आधुनिक उपकरण शामिल किए गए हैं।

सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी कमलेश वाजपेयी ने बताया कि एक ही मनचाहे चुनाव निशान पर दावेदार की संख्या ज्यादा होने पर लाटरी व्यवस्था अपनाई जाएगी, ताकि विवाद से बचा जा सके।

घोषित चुनाव चिह्न:

ट्रक, ट्यूब लाइट, टाइप मशीन, टायर, छड़ी, दीवार खूंटी, बटुआ, अखरोट, तरबूज, पानी का टैंक, कुआं, हाथ रेहड़ी, सीटी, खिड़की, सूप, ऊन व सिलाई, नागरिक, कूड़ादान, एयर कंडीशनर, अलमारी, सेब, आटो रिक्शा, गुब्बारा, चूड़ियां, फल भरी टोकरी, बल्ला, बल्लेबाज, ब्रीफकेस, ब्रश, बाल्टी, केक, कैलकुलेटर, कैमरा, शिमला मिर्च, चारपाई, क्रेन, आदि जैसे चुनाव निशान शामिल हैं।