निर्वाचन ड्यूटी को लेकर शैक्षिक महासंघ ने सीडीओ को सौंपा ज्ञापन


महराजगंज।

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला संयोजक ऋषिकेश गुप्ता के नेतृत्व में पदाधिकारी शनिवार को सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। निर्वाचन ड्यूटी संबंधी समस्या को दूर करने की मांग की।


मुख्य निर्वाचन अधिकारी के आदेश का हवाला देते हुए महासंघ के जिला संयोजक ने बताया कि सरकारी सेवा में कार्यरत पति-पत्नी की भी चुनाव में ड्यूटी लगा दी गई है। ऐसे में उनके बच्चों की देखभाल में दिक्कत होगी। दोनों में किसी एक को निर्वाचन ड्यूटी से कार्यमुक्त करना जरूरी है। जिससे वह अपने बच्चों की देखभाल कर सकें। इसके अलावा गर्भवती, नवप्रसूता व छोटे बच्चों को स्तनपान कराने वाली व अन्य अपरिहार्य परिस्थिति वाली शिक्षिकाओं को भी निर्वाचन ड्यूटी से मुक्त किया जाए। कई शिक्षिकाओं की ड्यूटी पीठासीन अधिकारी के रूप में लगा दी गई है। इस ड्यूटी में असहज महसूस करने वाली शिक्षिकाओं की ड्यूटी मतदान अधिकारी प्रथम या मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में लगाया जाए। शिक्षिकाओं व महिला कर्मचारियों की ड्यूटी उनके कार्य स्थल के निकट के बूथ पर लगाई जाए। महिला कार्मिकों को मतदान केंद्र पर रात्रि निवास से छूट प्रदान की जाए।