यह कैसा विचित्र संयोग है इधर माननीय सर्वोच्च न्यायालय सभी याचियों को विद्यालय में जॉइनिंग कराने के कठोर आदेश दे रही है, उधर सरकार के अधिकारी जो एक या दो जिले में पहले जॉइनिंग दे चुके हैं SLP के क्रम मैं उन्होंने भी अपना आदेश तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है। ये कैसा अनुपालन माननीय सर्वोच्च न्यायालय ।
देखें आदेश जॉइनिंग का गाजीपुर जिले का।
अब देखे हटाने का आदेश
अब तक किसी भी याचिकाकर्ता को जॉइनिंग तक नहीं कराई।
अब देखना है अवमानना मामले की अगली तारीख 1 फरवरी 2022 को क्या होता है।