केंद्र बनाने को लेकर आईं 119 आपत्तियां

प्रयागराज : यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां जोरों पर है। प्रयागराज में इस बार 291 केंद्र बनाए गए है। इन्हें लेकर पिछले दिनों आपत्तियां मांगी गइ थी। इसके लिए अंतिम तिथि 13 जनवरी तय की गई थी।

जिला विद्यालय निरीक्षक आरएन विश्वकर्मा ने बताया कि केंद्र बनाने को लेकर 119 आपत्तियां आईं हैं। 336 शिकायतें केंद्र की दूरी को लेकर दर्ज कराई गई है। वहीं केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या को भी लेकर 15 आपत्तियां दर्ज कराई गई है। सभी को देखा जा रहा है। जल्द ही प्रत्येक मामले का निस्तारण कर दिया जाएगा। इसके लिए 24 जनवरी तक की समय सीमा निर्धारित की गई है। उसके बाद दोबारा केंद्रों की सूची जारी होगी।