18 January 2022

शिक्षकों और कर्मियों की नियुक्ति में नहीं कर पाएंगे मनमानी


वाराणसी। जिले में संचालित 3738 मान्यता प्राप्त निजी व सरकारी स्कूलों में तैनात शिक्षकों व कर्मचारियों का डाटा स्कूल प्रबंधन को बेसिक शिक्षा विभाग के यू-डायस पोर्टल पर 20 जनवरी तक अपलोड करना होगा।


इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निजी स्कूलों को नोटिस भेजा है। बीएसए राकेश सिंह ने बताया कि मान्यता प्राप्त निजी स्कूल, उच्च प्राथमिक विद्यालय, प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक व कर्मचारियों की सूची विभाग को उपलब्ध कराने के आदेश दिए गए हैं। इसके तहत स्कूलों को अब किसी शिक्षक या कर्मचारी की नियुक्ति करने से पहले विभाग से अनुमति लेनी होगी। विभाग के पास पुख्ता जानकारी न होने के चलते स्कूलों की भी मनमानी बढ़ती जा रही है, लेकिन यू-डायस पोर्टल पर डाटा अपलोड होने के बाद विभाग इसकी मॉनिटरिंग कर सकेगा।