साहब... प्रशिक्षण में कहीं कोरोना संक्रमित न हो जाए शिक्षक, पढ़े विस्तृत जानकारी

 

साहब... प्रशिक्षण में कहीं कोरोना संक्रमित न हो जाए शिक्षक, पढ़े विस्तृत जानकारी 


सोमवार से जिले में शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो गया हैं। इधर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख कर प्रशिक्षण को स्थगित कराने की मांग उठाई है। संघ की खैरगढ़ ब्लॉक की इकाई ने इस संबंध में बीईओ को भी ज्ञापन सौंपा।प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्य देव मणि यादव के निर्देशन में खैरगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल खैरगढ़ खंड शिक्षाधिकारी सुरेश कुमार सरोज से मिला है। शिक्षक नेताओं ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में एक कक्ष में 40 शिक्षक बैठेंगे तो उनके संक्रमित होने का खतरा बढ़ेगा। वहीं प्रशिक्षण में भोजन करते वक्त भी शिक्षक एक दूसरे के संपर्क में आ रहे हैं।


 कोरोना को देखते हुए प्रशिक्षण स्थगित करने की मांग की है। ब्लॉक अध्यक्ष विजय यादव का कहना है कि खंड शिक्षाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में वह वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे। प्रतिनिधि मंडल में मंत्री चंद्रशेखर यादव, प्रवेश, अयाज, अरूणेश एवं सौरभ मित्तल शामिल थे