प्राथमिक शिक्षक भर्ती के 12,460 पदों को भरने की मांग, विधानभवन को घेरा:- प्रदर्शनकारियों ने कहा, समीक्षा के नाम पर पांच वर्ष से रुकी है भर्ती प्रक्रिया


लखनऊ। प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2016 के 12,460 पदों को भरने
की मांग को लेकर मंगलवार को बीटीसी प्रशिक्षुओं ने विधानभवन का घेराव किया। पुलिस ने जब उन्हें रोका तो वे सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। इस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को बसों में भरकर ईको गार्डन भेज दिया। इससे पहले सोमवार को इन लोगों ने भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया था।



 प्रदर्शनकारियों की अगुवाई कर रहे बताया कि प्रदेश में 2016 में शिक्षकों के 12,460 पदों पर भर्ती का विज्ञापन निकाला था। लेकिन वर्ष 2017 में भाजपा सरकार ने भर्ती को समीक्षा के लिए रोक लिया। उन्होंने कहा कि पांच साल से लंबित इस भर्ती प्रक्रिया को अभी तक पूरा नहीं किया गया। उन्होंने सरकार से भर्ती प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।