राज्य महिला आयोग सदस्य ने पूछा,कब मनाया जाता है बाल दिवस, प्रधानाध्यापक नहीं दे पाए ज़वाब

 

राज्य महिला आयोग सदस्य ने पूछा,कब मनाया जाता है बाल दिवस, प्रधानाध्यापक नहीं दे पाए ज़वाब 
राज्य महिला आयोग सदस्य की समीक्षा में राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मित्रसेनपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक जवाब नहीं दे सके हैं। वह यह तक नहीं बता सके कि बाल दिवस कब मनाया जाता हैइस पर आयोग सदस्य ने नाराज़गी जताई और खुद बाल दिवस मनाने की जानकारी दी।



बुधवार को सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग सदस्य कुमुद श्रीवास्तव ने समीक्षा की। इस दौरान शिक्षा विभाग में किए गए कार्यों को जाना। मित्रसेनपुर से आए राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार से पढ़ाई लिखाई से लेकर सुबह कराए जाने वाले योगाभ्यास व सूर्यप्रणायाम की जानकारी की, जो वह सूर्यप्रणायाम के बारे में नहीं बता सके। इसके अलावा आयोग सदस्य ने बाल दिवस के बारे में पूछा, जो वह यह भी नहीं बता पाए कि बाल दिवस कब मनाया जाता है। इस पर सदस्य ने नाराजगी जाहिर की और खुद 14 नवंबर को मनाए जाने वाले बाल दिवस की जानकारी दी। वहीं, बैठक हर बार की तरह बीएसए, बेसिक शिक्षा अधिकारी डीआइओएस व सीएमओ के न आने व अधीनस्थ को भेजने पर नाराजगी जताई है।