सीबीएसई :- परीक्षा का नहीं बदला पैटर्न



नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने दसवीं-बारहवीं के परीक्षा पैटर्न में बदलाव की अटकलों के बाद एक एडवाइजरी जारी कर अफवाहों पर ध्यान ना देने के लिए कहा है। बोर्ड की ओर से कहा गया है कि छात्र किसी भी तरह की सूचना के लिए केवल बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट ही देखें। बोर्ड ने यह एडवाइजरी सोशल मीडिया पर मार्च में होने वाली दसवीं-बारहवीं की दूसरे सत्र की परीक्षा के पैटर्न में बदलाव की अटकलों के कारण जारी की है।


सीबीएसई ने एडवाइजरी में लिखा है कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की दूसरे सत्र की परीक्षाओं के पैटर्न में बदलाव की गलत जानकारी प्रसारित की जा रही है। बोर्ड ने मार्च 2022 में होने वाली दूसरे सत्र परीक्षा पैटर्न में बदलाव नहीं किया है। परीक्षाएं पहल घोषित पैटर्न के आधार पर ही होंगी।