लखनऊ। प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में आठवीं की अर्हता वाले दर्जन भर से अधिक कोर्स में अब दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को दाखिला मिल सकेगा। अभी तक इन कोर्सों में आठवीं से ऊपर की कक्षा वालों को दाखिले की अनुमति नहीं मिलती है।
ऐसे में हजारों सीटें खाली रह जाती हैं। इसके मद्देनजर राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद द्वारा अर्हता में शिथिलिता देने संबंधी भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय ने सहमति दे दी है। जल्द आदेश जारी किए जाने की संभावना है। इसके बाद संबंधित कोर्सों में 10वीं पास अभ्यर्थी भी दाखिला ले सकेंगे।
परिषद के अधिकारियों के अनुसार आईटीआई में प्रवेश प्रक्रिया के चार चरण 31 दिसंबर 2021 को पूरे हुए हैं। इस अवधि में लगातार सीटें भरने के प्रयास हुए, लेकिन आठवीं उत्तीर्ण अर्हता वाले कोर्सों में लगभग 22,000 सीटें खाली रह गई। इस मुद्दे को पिछले दिनों हुई केंद्रीय अधिकारियों के साथ बैठक में उठाया गया था। केंद्रीय अफसरों ने माना कि दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को इन कोर्सों में दाखिला दिया जा सकता है। इसी के बाद परिषद ने केंद्र सरकार को पत्र भी भेजा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही वहां से अनुमति मिल जाएगी। उधर, आईटीआई में दाखिले के लिए अंतिम तारीख 15 जनवरी तक बढ़ाई जा चुकी है।
ये हैं प्रमुख कोर्स प्लंबर, वेल्डर, : ड्रेस मेकिंग, सुवीइंग टेक्नोलॉजी, कारपेंटर, पेंटर, सरफेस आनमिटेसन टेक्निक्स (एंब्राइड्री), शीट मेटल वर्कर वायरमैन, अपहोल्स्टर मेसन ( बिल्डिंग कंस्ट्रक्टर), वेल्डर (फैब्रिकेशन एंड फिटिंग), फुटवियर मेकर, लेदर गुड्स मेकर आदि।