05 January 2022

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने लौटाई पदस्थापना की फाइल

 प्रयागराज : साढ़े बारह साल बाद प्रवक्ता पद पर हुई विभागीय पदोन्नति (डीपीसी) अब लगभग दो माह से पदस्थापना के लिए लटकी है। पदोन्नति पाए 794 शिक्षकों की पदस्थापना के लिए प्रयागराज से ले जाई गई फाइल माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को लौटा दी। 




इससे प्रोन्नत हुए शिक्षकों में नाराजगी है कि उन्हें पदलाभ दिए जाने से वंचित किया जा रहा है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापकों (एलटी) को साढ़े बारह साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद 12 नवंबर, 2021 को विभागीय पदोन्नति दी गई।