CTET-UPTET में हो रहे शामिल तो जान लीजिए यह जरूरी बात,सफल होने के बाद यहां शिक्षक की नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन

 

CTET-UPTET में हो रहे शामिल तो जान लीजिए यह जरूरी बात,सफल होने के बाद यहां शिक्षक की नौकरी के लिए कर सकते हैं आवेदन 




केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा आयोजित की जाने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) सीटीईटी और उत्तर प्रदेश एजुकेशन बोर्ड (UPBEB) द्वारा आयोजित की जाने वाली उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) देश की सबसे बड़ी पात्रता परीक्षाओं में से एक हैं।गौरतलब है कि CTET का आयोजन 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 के बीच किया जा रहा है और UPTET का आयोजन 23 जनवरी 2022 को किया जाना है। इन दोनों पात्रता परीक्षाओं में शामिल होने के लिए लाखों की संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। 


CTET सीटीईटी में सफल होने के बाद अभ्यर्थी केंद्रीय विद्यालय (KVS), नवोदय (NVS), आर्मी शिक्षक, ERDO जैसे केंद्रीय विद्यालयों में शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रमाणपत्र रखने वाले अभ्यर्थी कुछ अन्य राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में भी शिक्षक की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, UPTET में सफल होने वाले अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश सरकार के स्कूलों में शिक्षकों की नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बार आयोजित होने जा रही UPTETमें सफल होने वाले अभ्यर्थियों को उत्तर प्रदेश में होने वाली 50 हजार शिक्षकों की भर्ती में भी हिस्सा लेने का मौका मिल सकता है।