बेसिक विद्यालय शिक्षक संघ ने किया प्रदर्शन, ज्ञापन सौंपा

शाहजहांपुर में बुधवार को अशासकीय मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय शिक्षक संघ की ओर से नौ सूत्रीय मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र प्रताप सिंह को दिया गया।



ज्ञापन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में लगभग लगभग दो लाख से अधिक अशासकीय मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालय हैं, जिसमें लाखों की संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं कार्यरत हैं, उन्हें स्थाई किया जाए। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को जो सुविधाएं मिलती हैं, वही सुविधाएं मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को दी जाएं। शिक्षामित्र की भांति वेतन दिया जाए। मान्यता प्राप्त विद्यालय के रखरखाव के लिए दो सौ रुपये की भांति प्रबंधक के खात़ों में सरकार दे।कोविड-19 का पालन कराते हुए मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालित होने दिए जाए।25 जनवरी तक समस्या समाधान किया जाए। इस दौरान मनोज यादव जिलाध्यक्ष, अंकित, सरोज, ब्रजेश, रूपकमल, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।