काम मे लापरवाही पर प्रधानाध्यापकों के वेतन रोकने का आदेश



प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2021-22 में यूनीफार्म, स्वेटर, स्कूल बैग एवं जूता-मोजा क्रय के लिए धनराशि छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में सीधे जाना है। इसके लिए नामांकित छात्रों के डीबीटी (सीधे धनराशि का हस्तांतरण) का कार्य पूर्ण करने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिए गए थे। समीक्षा में पाया गया कि निर्देश के बावजूद कई प्रधानाध्यापकों ने उक्त कार्य को पूर्ण करने में लापरवाही बरती। इस पर बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इन प्रधानाध्यापकों का जनवरी का वेतन रोकने का आदेश दिया है। वहीं शिक्षक संघ ने इस आदेश पर नाराजगी जताई है।