UP Election 2022 Date: हर चरण में कितने जिलों की कितनी सीटों पर मतदान? नामांकन से नतीजे तक हर तारीख जानिए


पिछली बार यूपी में चुनाव का एलान 4 जनवरी 2017 को हुआ था, जबकि प्रदेश में सात चरण में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच वोट डाले गए थे।

उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में चुनावों की तारीखों का एलान शनिवार (8 जनवरी) को हो गया। प्रदेश में सबसे ज्यादा सात चरणों में मतदान होंगे। नतीजे 10 मार्च को आएंगे। आयोग ने बताया कि पहले चरण की वोटिंग 10 फरवरी को होगी। दूसरे फेज में 14 फरवरी, तीसरे फेज में 20 फरवरी, चौथे फेज में 23 फरवरी, पांचवें फेज में 27 फरवरी, छठे फेज में तीन मार्च और सातवें फेज में सात मार्च को वोटिंग होगी। इस बार प्रदेश में महिला वोटर्स की संख्या 29 फीसदी बढ़ी है, जो पांचों राज्यों में सबसे ज्यादा है। पिछली बार उत्तर प्रदेश में सात चरण में 11 फरवरी से आठ मार्च के बीच मतदान हुआ था और 11 मार्च 2017 को नतीजे घोषित हुए थे।

सात चरणों का पूरा शेड्यूल

पहला चरण 
14 जनवरी : अधिसूचना जारी होगी
21 जनवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
24 जनवरी : नामांकन की जांच 
27 जनवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
10 फरवरी : मतदान 

दूसरा चरण
21 जनवरी : अधिसूचना जारी होगी
28 जनवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
29 जनवरी : नामांकन की जांच 
31 जनवरी : नाम वापसी 
14 फरवरी : मतदान 

तीसरा चरण
25 जनवरी : अधिसूचना जारी होगी
एक फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
दो फरवरी : नामांकन की जांच 
चार फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
20 फरवरी : मतदान 

चौथा चरण 
27 जनवरी : अधिसूचना 
तीन फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
चार फरवरी : नामांकन की जांच 
सात फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
23 फरवरी : मतदान 

पांचवा चरण
एक फरवरी : अधिसूचना जारी होगी
आठ फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
नौ फरवरी : नामांकन की जांच 
11 फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
27 फरवरी : मतदान 

छठा चरण
चार फरवरी : अधिसूचना जारी होगी
11 फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
14 फरवरी : नामांकन की जांच 
16 फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
तीन मार्च : मतदान 

सातवां चरण
10 फरवरी : अधिसूचना 
17 फरवरी : नामांकन की आखिरी तारीख 
18 फरवरी : नामांकन की जांच 
21 फरवरी : नाम वापसी की आखिरी तारीख
सात मार्च : मतदान 



चौथे और पांचवें चरण में सबसे ज्यादा 60-60 सीटों पर मतदान
पहला चरण
सीटें 58
जिले 11
अधिसूचना 14 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 21 जनवरी
नामांकन की जांच 24 जनवरी
नाम वापसी 27 जनवरी
मतदान 10 फरवरी 
 
दूसरा चरण 
सीटें 55
जिले 9
अधिसूचना 21 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 28 जनवरी
नामांकन की जांच 29 जनवरी
नाम वापसी 31 जनवरी
मतदान 14 फरवरी 
 
तीसरा चरण
सीटें 59
जिले 16
अधिसूचना 25 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 1 फरवरी
नामांकन की जांच 2 फरवरी
नाम वापसी 4 फरवरी
मतदान 20 फरवरी


चौथा चरण
सीटें 60
जिले 9
अधिसूचना 27 जनवरी 
नामांकन की आखिरी तारीख 3 फरवरी
नामांकन की जांच 4 फरवरी
नाम वापसी 7 फरवरी
मतदान 23 फरवरी
 
पांचवां चरण 
सीटें 60
जिले 11
अधिसूचना 1 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 8 फरवरी
नामांकन की जांच 9 फरवरी
नाम वापसी 11 फरवरी
मतदान 27 फरवरी
 
छठा चरण 
सीटें 57
जिले 10
अधिसूचना 4 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 11 फरवरी
नामांकन की जांच 14 फरवरी
नाम वापसी 16 फरवरी
मतदान 3 मार्च
 
सातवां चरण
सीटें 54 
जिले 9
अधिसूचना 10 फरवरी
नामांकन की आखिरी तारीख 17 फरवरी
नामांकन की जांच 18 फरवरी
नाम वापसी 21 फरवरी
मतदान 7 मार्च