27 February 2022

एक दर्जन परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का कटा वेतन, बीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण


फिरोजाबाद
स्कूल वक्त पर न खोलने वाले एक दर्जन से ज्यादा शिक्षकों का बीएसए ने वेतन काटते हुए जवाब तलब किया है। एक सप्ताह में जवाब न देने पर कार्रवाई होगी।


परिषदीय स्कूलों के खुलने का समय सुबह पौने नौ बजे निर्धारित है, लेकिन कई स्कूल देर तक नहीं खुलते हैं। कई स्कूलों के बीते दिनों बंद रहने की जानकारी पर बीएसए ने शिक्षकों का वेतन काटने के आदेश दिए हैं। बीएसए अंजलि अग्रवाल ने बताया कि सदर ब्लाक का प्रावि फतेहपुर, प्रावि नूरपुर कुतुकपुर, उप्रावि बिलहना, अंग्रेजी माध्यम प्रावि नई तौर, जसराना ब्लाक का प्रावि और उप्रावि सवलपुर, प्रावि नगला किन्ही, नारखी का प्रावि फतेहपुरा कोटला, एका का प्रावि नगरिया के शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश देते हुए कहा है कि एक सप्ताह में शिक्षक स्पष्टीकरण देंगे।