पीठासीन अधिकारी पर खुद वोट डालने का आरोप, भाजपा जिलाध्यक्ष ने की शिकायत
बहराइच। नवाबगंज विधानसभा क्षेत्र मटेरा मतदान केंद्र बसंतपुर कालिका बूथ संख्या 36 पर पीठासीन अधिकारी हेमेंद्र ने मतदान करने आए दो महिला व एक पुरुष हरगोविंद पुत्र रामप्रसाद, रामकली पत्नी जिलेदार, राजवंती, राजेंद्र का स्वयं बटन दबा कर वोट किया इसकी शिकायत भाजपा
BJP जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने रिटर्निंग ऑफिसर offciar प्रेक्षक मटेरा से किया। उन्होंने पीठासीन अधिकारी को बुलाकर समझाया कि ऐसी गलती दोबारा न करें।