27 February 2022

हीलाहवाली : कार्यमुक्त कर बीईओ नहीं भेजे गए स्थानांतरित जनपद


उन्नाव ।

स्थानान्तरण के बाद भी अभी तक जिले में तैनात बीईओ को कार्यमुक्त नहीं किया गया है। 11 फरवरी को इन्हें कार्यमुक्त करने के लिए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी से प्रस्ताव मांगा गया था।


7 जनवरी को जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में 3 साल से अधिक सालों से तैनात खंड शिक्षाधिकारियों को शासन ने गैर जनपदों में स्थानान्तरित किया था। जिसमें अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप की ओर से जारी पत्रों में जिले के ब्लॉकों में तैनात बीईओ में अशोक कुमार सिंह को हरदोई, सुरेंद्र कुमार मौर्य को रायबरेली, दाताराम को औरैया, अरुण कुमार अवस्थी को रायबरेली, राजेश कुमार को फतेहपुर, संजय यादव को हरदोई, विनोद कुमार को फतेहपुर, शैलेन्द्र वर्मा को बाराबंकी, दिनेश सिंह को आजमगढ़, आशीष चौहान को एटा, अजीत निगम को एटा, मधुलिका बाजपेई को कानपुर नगर और नसरीन फारुकी को कानपुर देहात भेजा गया है। वहीं इनके स्थान पर जिले में तैनाती के लिए 9 बीईओ में कन्नौज से ओम प्रकाश वर्मा, फतेहपुर से देवेंद्र कुमार सिंह, हरदोई से सोमनाथ विश्वकर्मा, बाराबंकी से संजय कुमार शुक्ल, रायबरेली से सुरेश कुमार, कानपुर नगर से पंकज गुप्ता, शाहजहांपुर से शिवेश कुमार सिंह, फतेहपुर से विश्वनाथ पाठक, फतेहपुर से अनीता शाह का नाम शामिल है। बीईओ के कार्यमुक्त न होने से अभी यह अपने ही जनपद में तैनात है। जिस पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा 11 फरवरी को जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्यमुक्त करने के लिए प्रस्ताव भेजने को कहा गया था। इसके बाद भी अभी तक इनके कार्यमुक्त करने का कोई आदेश जारी न होने से यह बीईओ जनपद में ही डटे हुए हैं।