प्राथमिक विद्यालय में किचन का ताला तोड़कर चोर रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा चोरी कर ले गए
फतेहपुर: Fatehpur तेलियानी ब्लाक के खरगसेनपुर गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय prathmik vidyalaya का शुक्रवार Friday की रात ताला तोड़कर चोरों ने मिड डे-मील का सामान चोरी कर लिया।
प्रधानाध्यापक पूनम देवी व शिक्षामित्र सुनील मिश्र ने पुलिस को घटना की सूचना information देते हुए बताया कि किचन का ताला तोड़कर चोर रसोई गैस सिलेंडर, चूल्हा, दो भगौने व अन्य बर्तन चोरी कर ले गए। मामले की लिखित तहरीर पुलिस को नहीं मिली है।