PRIMARY KA MASTER NEWS: प्रधानाध्यापक ने एसडीएम से की खण्ड शिक्षा अधिकारी कि शिकायत

सादाबाद : प्रभारी प्रधानाध्यापक सिद्धार्थ कुमार ने एसडीएम सादाबाद से एबीएसए की शिकायत करते हुए कहा है कि गुरसौटी में तैनात एक अध्यापिका की जगह दूसरी अध्यापिका की बीएलओ कार्य में ड्यूटी लगा दी गई, जबकि वह अध्यापिका गर्भवती है और मातृत्व अवकाश के लिए आवेदन कर चुकी है। 



यह मां और शिशु को नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। यह भी आरोप है कि स्वास्थ्य और गर्भकाल के बारे में एबीएसए को पता था, इसके बाद भी परिवर्तन कर उनकी ड्यूटी लगा दी। सिद्धार्थ कुमार ने मातृत्व अवकाश, स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट के साथ उपजिलाधिकारी से शिकायत की है। इसकी प्रति डीएम सहित शिक्षा विभाग के मंडलीय अधिकारियों को भेजी गई है।