देर से पहुंची प्रधानाध्यापक शिक्षिकाएं उपस्थित , एक दिन का वेतन काटने व स्पष्टीकरण देने का निर्देश


मैनपुरी में मतदान संपन्न होने के बाद बीएसए ने पाठशालाओं का निरीक्षण शुरू कर दिया है। बीएसए के द्वारा प्रतिदिन विद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। शुक्रवार को बीएसए ने तीन विद्यालयों को निरीक्षण किया। जिसमें एक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका देर से पहुंची वहीं दो शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिली। बीएसए ने तीनों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को बीएसए कमल सिंह ने नौरंगाबाद प्राथमिक पाठशाला का निरीक्षण किया। बीएसए पाठशाला में 9:50 बजे निरीक्षण करने पहुंचे। बीएसए के पहुंचने के बाद प्रधानाध्यापिका किरन वर्मा पहुंची। जबकि पाठशाला की शिक्षिका दीप्ती और सुजाता अनुपस्थित पायी गईं। बीएसए ने तीनों का एक दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश जारी किए हैं। इसके बाद बीएसए ने मेरापुर छदामी पाठशाला तथा बीलपुर खास पाठशाला का भी निरीक्षण किया। यहां पठन पाठन सहित अन्य व्यवस्थाएं ठीकठाक मिलीं। बीएसए कमल सिंह का कहना है कि अध्यापक विद्यालयों में समय से पहुंचे। कोरोना के चलते विद्यालय बंद रहने से पठ्न पाठन ठीक से नहीं हो पाया था। अब पाठशाला खुल गए हैं। सभी शिक्षक समय से पहुंचे और पठ्न पाठन कराएं।