कन्यादान-राशि अब एक लाख, हर परिवार में एक सदस्य को मिलेगी नौकरी: योगी

बलिया : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उज्ज्वला के प्रत्येक लाभार्थी को हर दीपावली में गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेगा। परिवहन निगम की बस में 60 साल और इससे ऊपर की महिलाओं को फ्री यात्र की सुविधा दी जाएगी। बेटी के जन्म से लेकर स्नातक तक पढ़ाई की व्यवस्था भी करेंगे। चुनाव के बाद दो करोड़ विद्यार्थियों को टैबलेट और स्मार्ट फोन देंगे। अब तक मुख्यमंत्री सामूहिक योजना में 51 हजार रुपये कन्यादान को देते हैं, अब यह राशि एक लाख रुपये होगी।


मुख्यमंत्री ने शनिवार को अंबेडकरनगर, अकबरपुर, कुशीनगर गोरखपुर के पिपराइच और बलिया में चुनावी सभा की। बलिया के हल्दी भरसौता में कहा, जब तक मैं हूं बलिया के लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। बलिया का स्वभाव मुझसे मेल खाता है। कहा, 2003 से 2017 तक सपा और बसपा की सरकार रही। इस दौरान उनके मुख्यमंत्री कुल मिलाकर जितनी बार बलिया नहीं आए, मैं अकेले पांच साल के अंदर उतना आ गया। कहा, पहले बिजली की दशा क्या थी, सबको याद है। बिजली के जाति और मजहब हुआ करते थे। प्रदेश में 1.43 करोड़ गरीबों को फ्री विद्युत कनेक्शन दिए गए। कुशीनगर के फाजिलनगर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले पांच चरणों में भाजपा की आंधी चली है, बाकी दो चरणों में सुनामी चलेगी।