शिक्षामित्रों का समायोजन, बीएड टीईटी बीटीसी को नौकरी, अनुदेशकों का नियमितीकरण किया जायेगा- अखिलेश यादव
पूर्व सीएम Akhilesh Yadav ने कहा कि जनता इस बार नहीं चेतेगी और भाजपा BJP की सरकार दूसरी बार आई तो खाद की बोरी का दाम दोगुना होगा और 50 किग्रा की बोरी में से 10 किग्रा खाद गायब मिलेगी। डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की महंगाई की बात ही छोड़ दीजिए। सरकार व सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि युवाओं को लैपटॉप देने का वादा किया गया था और खुद लैपटॉप चलाना ही नहीं जानते हैं
आज के समय में जो कंप्यूटर व मोबाइल से काम करना नहीं जानता है, वह देश की तरक्की कैसे कर सकेगा? सपा मुखिया ने कहा कि सपा की सरकार बनती है तो प्रदेश में 11 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी, 22 लाख युवाओं को आईटी सेक्टर में नौकरी, शिक्षामित्रों का समायोजन, बीएड व टेट तथा बीपीएड वालों को नौकरी तथा अनुदेशकों को नियमित किया जायेगा।