27 February 2022

अब बीओबी में खुलेंगे स्कूलों के एसएमसी के खाते


उन्नाव

राज्य परियोजना कार्यालय का शून्य शेष सहायक खाता अब बैंक ऑफ बड़ौदा की किसी खाता में खोला जाएगा। इससे पहले यह खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में संचालित होता था। बैंक ऑफ बड़ौदा में खोले जाने वाले खाते का
संचालन विद्यालय प्रबंध समिति (एसएमसी) के संयुक्त हस्क्षातर से संचालित होगा। खाते खुलवाने की कार्रवाई तत्काल कराने के लिए नवागत बीएसए संजय तिवारी व सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी अखिलेश कुमार मिश्रा ने सभी बीईओ व एसएमसी को पत्र जारी कर प्रारूप पर आवश्यक सूचना भरकर दो दिन के भीत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं बीओबी में खाता संचालन के आदेश पर शिक्षकों की परेशानी बढ़ी हुई है। उनका कहना है कि बीओबी की कुछ ही शाखाएं जिले में मौजूद है। इन शाखाओं से स्कूलों की दूरी काफी है। जिसके कारण शिक्षकों ने इससे बड़ी समस्या बनने की बात कही है। कहा कि एसबीआई में काफी हद तक सहूलियत थी