जिले में बंद मिल रहे स्कूल, मतदान के दिन कैसे की जाएगी वेबकास्टिंग


 लखनऊ से आई टेक्निकल टीम को सर्वे के दौरान बंद मिले कई स्कूल 
मंझनपुर विधानसभा चुनाव में किसी प्रकार को गड़बड़ी ना हो इसके मद्देनजर संवेदनशील, अतिसंवेदनशील समेत 804 पोलिंग बूधों स्थलों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी। लखनऊ से आई टेक्निकल टीम वेबकास्टिंग वाले बूथों पर एलईडी टीवी लगाने के लिए पहुंची तो अधिकतर स्कूल बंद मिले। इस संबंध में नोडल अधिकारी वेबकास्टिंग विजय कुमार ने रिटर्निंग ऑफिसरों को पत्र भेजा है। आगे निर्वाचन आयोग के आदेश पर कार्रवाई की जाएगी।

पांचवें चरण के तहत जनपद के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 27 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। चुनाव कराने के लिए जिले में 1329 के पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें से 804 बूथों पर होने वाले मतदान को वैक्कास्टिंग कराने का आदेश निर्वाचन आयोग ने दिया है। वेबकास्टिंग कराने के लिए एसएनआर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को टेंडर दिया गया है  डीडीओ विजय कुमार ने बताया कि लखनऊ से आई टेक्निकल टीम के सदस्य वेबकास्टिंग वाले पोलिंग बूथों पर कैमरा लगाने के लिए पहुंचे तो अधिकतर स्कूल बंद मिले। जिसकी वजह से पोलिंग बूथों पर एलईडी टीवी व कैमरे नहीं लगाए जा सके। जिला विकास अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से स्पष्ट कहा कि 25 व 26 को मतदान वाले कमरों को 24 घंटे खुले रखें। जिससे कि वेबकास्टिंग के लिए संबंधित पोलिंग बूथों पर एलईडी टीवी व कैमरे लगाए जा सकें। जिन बूथों की वेबकास्टिंग कराई जाएगी, वहां पर हो रहे चुनाव की मॉनिटरिंग तहसील, जिला मुख्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से की जाएगी। जिला मुख्यालय व तहसील मुख्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम से मतदान को हर विधियों गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। यदि कहीं पर किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो सेक्टर मजिस्ट्रेट व फोर्स तुरंत पहुंचेगी।