प्रधानाचार्य पद को नहीं मिले दो-दो वरिष्ठतम शिक्षक

प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने आठ साल पुरानी प्रधानाचार्य भर्ती के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी किया है। वर्ष 2013 के इस भर्ती विज्ञापन में प्रधानाचार्य के कुल 632 पद हैं। दो वरिष्ठतम शिक्षक उन विद्यालयों के भी शामिल होने हैं, जहां के लिए पद अधियाचित हुआ है, लेकिन कई विद्यालयों से दो वरिष्ठतम योग्य शिक्षक साक्षात्कार के लिए नहीं मिले हैं।




 भर्ती के लिए साक्षात्कार 14 मार्च से शुरू होकर 30 मार्च तक चलेगा। साक्षात्कार में एक पद के लिए सात के अनुपात में शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें अधियाचित विद्यालय के दो वरिष्ठतम शिक्षक भी शामिल होंगे। चयन बोर्ड ने आफलाइन आवेदन 2013-14 में लिए थे, जिसमें कुल करीब 25000 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया।