दारू के नशे में टल्ली होकर छात्रों से अभद्रता करने वाले बेसिक के गुरू जी निलंबित

महोबा। विकास खंड जैतपुर के प्राथमिक विद्यालय बमनौरा में तैनात सहायक अध्यापक अजय कुमार को शराब के नशे में अजनर में राहगीरों एवं कोचिंग जाने वाले छात्रों के साथ अभद्रता करने पर बीएसए ने निलंबन की कार्रवाई की है। मामले की जांच वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी आभा अग्रवाल को सौंपी गई है। जांच के दौरान उनको प्राथमिक विद्यालय साहू मुहाल बघौरा से संबद्ध कर दिया गया है।


बता दें इससे बमनौरा के सहायक अध्यापक पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। 23 फरवरी को खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण के दौरान वह अनुपस्थित पाए गए थे। उन पर शराब पीकर अध्यापक की गरिमा को
धूमिल करना, विद्यालय के शिक्षण कार्य में रुचि न लेना, विभागीय आदेशों का पालन न करने का आरोप लगा है।


 बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्यभान ने बताया कि एक शिक्षक का व्यवहार इस तरह का नहीं होना चाहिए। लापरवाही
पर कार्रवाई की गई है। जांच पूरी होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच वरिष्ठ खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई है। वहीं मामले को लेकर सहायक अध्यापक ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकार दिया है।
primary ka master, primary ka master current news, primarykamaster, basic siksha news, basic shiksha news, upbasiceduparishad, uptet