मिलक शैक्षिक महासंघ रामपुर के जिलाध्यक्ष रवेंद्र गंगवार 69 हजार भर्ती के सहायक अध्यापक व अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के अंतर्गत अध्यापकों के अवशेष वेतन भुगतान संबंध में सभी खंड शिक्षाधिकारियों को पत्र लिखा।
इसमें उनके द्वारा हवाला दिया गया कि जनपद के एक हजार से अधिक शिक्षकों को एक साल से अधिक समय बीतने के उपरांत अवशेष वेतन का भुगतान नहीं हो सका है, जबकि कई बार संगठन द्वारा मांग की जा चुकी है, किंतु अब तक अवशेष वेतन का भुगतान नहीं हो सका है, जिससे शिक्षकों में रोष है। उनके द्वारा कहा गया विभाग शासन से बजट की मांग करे और इसी वित्तीय वर्ष में शिक्षकों का भुगतान ब्याज सहित कराया जाए। मांग करने वालों में जिला महामंत्री विपेन्द्र कुमार, लालता प्रसाद गौरव गंगवार, विनोद कुमार, कमल गुप्ता, विमल शर्मा, नरेंद्र नाथ पाठक, विनीत कुमार, ज्ञान प्रकाश गौतम, वीर सिंह, कमलकांत आर्य, अजय पाल सिंह, डॉ सीम अहमद, अजीम खान, सुरेश गंगवार, निर्मल चंद्र राय भानु प्रताप सिंह रवीश कुमार रहे.