जेईई-मेन का पहला चरण अप्रैल और दूसरा मई में

 इंजीनियरिंग कालेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य (जेईई-मेन) के पहले चरण का आयोजन अप्रैल और दूसरे चरण का आयोजन मई में होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने


मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा के पहले चरण का आयोजन 16 से 21 अप्रैल तक होगा और दूसरे चरण का आयोजन 24 मई से 29 मई तक होगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा-मुख्य में दो पेपर शामिल होते हैं। पहले पेपर का आयोजन एनआइटी, ट्रिपल आइटी व अन्य केंद्र पोषित तकनीकी संस्थानों और राज्य सरकारों द्वारा पोषित एवं मान्यता प्राप्त संस्थानों व विश्वविद्यालयों में बीई एवं बीटेक के स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया जाता है। यह जेईई (एडवांस) के लिए भी पात्रता परीक्षा है जिसका आयोजन आइआइटी में प्रवेश के लिए किया जाता है। दूसरे पेपर का आयोजन बी. आर्क और बी. प्लानिंग पाठ्यक्रमों के लिए किया जाता है।